
Gargi Protsahan Award Process : गार्गी परुस्कार योजना क्या हैं? : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष मे जमा राशि के ब्याज से 06 योजनाओ का संचालन किया जाता है।
राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेंगे हजारों रुपये, ऐसे करें आवेदन
Ekal Putri Dwiputri Yojana: दो तरह के पुरुस्कार हैं इनमें पहला गार्गी पुरुस्कार और दूसरा एकल-द्विपुत्री पुरुस्कार शामिल हैं।
Gargi Protsahan Award Process: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। इन परीक्षाओ में अच्छे नंबर पाने वालों को सरकार की ओर से इनाम दिया जाएगा। लेकिन खासतौर पर ये इनाम बालिकाओं को दिए जाएंगे। इन इनाम में नगद पुरुस्कार के अलावा अलग-अलग किश्त में पैसा देना भी शामिल है। दो तरह के पुरुस्कार हैं इनमें पहला गार्गी पुरुस्कार और दूसरा एकल-द्विपुत्री पुरुस्कार शामिल हैं।
- बल्ले-बल्ले: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन
- क्या है एकल पुत्री, द्विपुत्री योजना, कितना कैश मिलता, कैसे करें आवेदन
क्या है गार्गी पुरुस्कार, किसे मिलता है, कैसे करें आवेदन
गार्गी पुरस्कार के तहत 10वीं में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 11वीं में नियमित पढ़ाई करते रहने की स्थिति में पहली किस्त के रूप में 3 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत 12वीं में योग्य बालिकाओं को 5 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। इन पुरुस्कार के कारण बालिकाओ को पढ़ाई मे अर्थक मदद मिलती हैं|
महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आवेदन फॉर्म, 50 रुपये के स्टैम्प पेपर पर शपथ पत्र, स्कूल से अनुशंसा पत्र, जन आधार कार्ड की प्रमाणित प्रति, बैंक पासबुक और आधार कार्ड शामिल हैं। साथ ही छात्रा का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। गत वर्ष में इस पुरुस्कार को पाने वाली छात्राओं में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। तीन लाख से भी ज्यादा छात्राएं आवेदन योग्य रही हैं। ये कहीं न कहीं सरकार के बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली योजनाओ के परिणामस्वरूप ही संभव हुआ हैं
2026 के लिए आवेदन अभी शुरू होने बाकी हैं
ऑनलाइन आवेदन के समय –
- आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
- यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
क्या है एकल पुत्री, द्विपुत्री योजना, कितना कैश मिलता, कैसे करें आवेदन