सरकारी नौकरी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 4500 पदों पर भर्ती, स्टाइपेंड 15 हजार

central bank of india apprentice post : दोस्तों बैंक मे काम करने के इच्छुक युवाओ के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 जून तय की गई है। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का NATS पोर्टल (National Apprenticeship Training Scheme) पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस पद हेतु निर्धारित योग्यता और अन्य विवरण निम्नानुसार हैं :-

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा न्यूनतम : 20 वर्ष
अधिकतम : 28 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस :ऑनलाइन परीक्षा
स्थानीय भाषा परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस :PwBD : 400 रुपए
एससी/एसटी/सभी महिला उम्मीदवार,ईडब्लयूएस : 600 रुपए+ जीएसटी
अन्य सभी : 800 रुपए+ जीएसटी
स्टाइपेंड :15,000 रुपए प्रति माह

यह भी पढ़ें

एग्जाम पैटर्न :

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमीडियम
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड15 15 इंग्लिश/हिंदी
लॉजिकल रीजनिंग1515इंग्लिश/हिंदी
कंप्यूटर नॉलेज1515इंग्लिश/हिंदी
इंग्लिश लैंग्वेज 1515इंग्लिश
बेसिक रिटेल प्रोडक्ट्स 1010इंग्लिश/हिंदी
बेसिक रिटन एसेट प्रोडक्ट्स1010इंग्लिश/हिंदी
बेसिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स1010इंग्लिश/हिंदी
बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स 1010इंग्लिश/हिंदी


ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।


ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

3 thoughts on “सरकारी नौकरी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 4500 पदों पर भर्ती, स्टाइपेंड 15 हजार”

Leave a Comment